हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि आज अम्बाला छावनी में बिजली वितरण व्यवस्था को ठीक करने हेतु बड़ा कार्यक्रम आरंभ किया गया है। जिस शहर है पूर्व सरकारें 38 पैसे तक नहीं लगाते थी आज वहां वितरण क्षेत्र सुधार योजना के तहत अम्बाला छावनी में 38 करोड़ रुपए की लागत से बिजली के ढांचे को सुदृढ़ किया जा रहा है। आज वर्तमान सरकार के समय हमने अरबों रुपए की लागत से अम्बाला छावनी में विकास कार्य करवाए हैं।
श्री विज आज अम्बाला छावनी के कबाड़ी बाजार में वितरण क्षेत्र सुधार योजना के तहत अम्बाला छावनी में बिजली वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के कार्य की शुरूआत करने के उपरांत आपार जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि सारे शहर का बिजली का ढांचा सुधरने वाला है, ताकि लोग काम धंधे करे व व्यापार तरक्की करे। यह काम आगामी एक वर्ष तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने इस कार्य के लिए जनता से भी सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि हम हर क्षेत्र में काम कर रहे है और आपके प्यार और सहयोग से मुझे यह उम्मीद है कि हमारा शहर तरक्की करेगा।
योजना के तहत सात नए फीडरों का निर्माण होगा, 127 नए ट्रांसफार्मर लगेंगे : मंत्री अनिल विज
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बताया कि 38 करोड़ रुपए की लागत से सात नए फीडरों का निर्माण किया जाएगा जिससे लोड का संतुलन बेहतर होगा और स्थिर वोलटेज मिलेगी। इसी प्रकार 127 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे जिससे वोल्टेज समस्या नहीं होगी। कई पुराने ट्रांसफार्मर जो सडक़ों या रास्तों पर लगे है वह भी शिफ्ट किए जाएंगे।
इसी प्रकार 617 किलोमीटर एसीएसआर कंडक्टर, 454 किलोमीटर एलटी एक्सएलपीई केबल बदली जाएगी जोकि आधुनिक इन्सूलेटिड तार से बदली जाएगी तथा 28 किलोमीटर एचडी एक्सएलपीई केबल बिछाई जाएगी, जिससे फॉल्ट की घटनाओं में कमी आएगी और बिजली आपूर्ति अधिक सुरक्षित व विश्वसनीय बनेगी। इसके साथ ही, नेटवर्क को और अधिक मजबूत करने के लिए 6131 नए पीसीसी पोल स्थापित किए जाएंगे, जिससे ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में बिजली ढांचे को नई मजबूती मिलेगी।
इन सभी कार्यों के पूर्ण होने के पश्चात लगभग 1.50 लाख नागरिकों को इस योजना का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। किसानों, घरेलू उपभोक्ताओं, व्यापारियों एवं उद्योगों—सभी को बेहतर व निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
एक्सईएन कार्यालय परिसर में बनेंगे स्टाफ क्वार्टर : मंत्री अनिल विज
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बताया कि हमने अम्बाला छावनी में एक्सईएन कार्यालय का भी नया दफ्तार बनाया है। जहां एक ही छत के नीचे एसडीओ नंबर वन व टू भी काम कर रहे हैं। इसी परिसर में स्टाफ क्वार्टर बनाने को भी कहा है। उन्होंने कहा हम शाहपुर-मच्छौंडा के पास भी नया सब स्टेशन लगाने जा रहे हैं जिससे रेलवे लाइन पार रहने वाले लोगों को फायदा होगा। इसी प्रकार एक नया सर्विस सेंटर उन्होंने गांव गरनाला में बनाकर दिया। पंजोखरा साहिब से लेकर बलदेव नगर तक जो गांव थे इन्हें पहले अम्बाला शहर जाना पड़ता था, मगर उन्होंने इन सभी गांवों को अम्बाला छावनी सब स्टेशन से जोड़ा। इसी प्रकार हम इंडस्ट्रियल एरिया में भी नया सर्विस सेंटर बनाने जा रहे हैं।
प्रदेश में गर्मी के पीक सीजन में हमने निर्बाध बिजली आपूर्ति की, इसके लिए अधिकारियों को साधुवाद देता हूं : अनिल विज
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि बिजली घर तक निर्बाध पहुंचे उसके दो पहलु है जिनमें एक बिजली का उत्पादन और दूसरा बिजली को सब-स्टेशन, ट्रांसफार्मरों व तारों के जरिए घर तक पहुंचाना। दोनों सेक्टरों का दुरुस्त होना बहुत आवश्यक है, हम अपने प्रदेश में लगभग तीन हजार मैगावाट बिजली पैदा कर रहे हैं। पानीपत, खेदड़ व यमुनानगर में थर्मल प्लांट है। यमुनानगर में 800 मैगावाट के प्लांट का उद्घाटन अभी पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुभारंभ किया है। खेदड़ में भी 800 मैगावाट का थर्मल प्लांट और लगाने जा रहे हैं। पानीपत में भी प्लांट लगाने की केंद्र सरकार से मंजूरी मांगी गई है। हरियाणा गर्मियों में पीक सीजन के दौरान 16 हजार मैगावाट बिजली की जरूरत होती है, तीन हजार मैगावाट हम उत्पादन करते है बाकि अन्य राज्यों से लेकर मांग पूरी की जाती है। इस बार गर्मियों में निर्बाध बिजली आपूर्ति हुई क्योंकि उन्होंने ऊर्जा विभाग संभालते ही समस्याओं को जल्द करने के दिशा-निर्देश दिए थे। उन्होंने अभी सभी एसई से कहा था कि यदि एक घंटे से ज्यादा बिजली बंद होती है तो उसकी रिपोर्ट उनकी टेबल पर आनी चाहिए ताकि वह कारण पता चल सके। वह बिजली निगम के सभी अधिकारियों को साधुवाद देना चाहते हैं कि अधिकारियों ने बेहतर कार्य करते हुए गर्मियों के पीक सीजन में निर्बाध विद्युत आपूर्ति जनता तक पहुंचाई। छह एसई ऐसे थे जिनके पास चार घंटे से ज्यादा बिजली खराब रही जिन्हें कारण बताओं नोटिस दिए गए हैं। वह प्रदेश में बिजली का ढांचा ठीक करना चाहते हैं ताकि लोगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिले।