December 26, 2025
Photo--7

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने क्रिसमस पर्व की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने अनेकों उपदेशों के माध्यम से हमें दुखियों, जरूरतमंद तथा कठिनाईयों में रहने वाले लोगों की दिल से सेवा करने का संदेश दिया है।
श्री विज आज क्रिसमस के पावन अवसर पर अम्बाला छावनी के सदर बाजार स्थित सीएनआई चर्च में श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि यीशु मसीह का जन्मदिन सारे विश्व में धूमधाम तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यीशु मसीह ने अनेकों उपदेशों के माध्यम से इस धरती पर सुख, शांति, अमन चैन रहे इसके लिए उपदेश दिए। प्रभु ने यह भी कहा कि जितना प्यार हम स्वयं से करते हैं उतना प्यार हमें अपने पड़ोसी यानि सारी मानव जाति से करें यह संदेश सर्व मानव जाति के लिए हैं। उन्होंने कहा कि आज वह देखते हैं कि समाज द्वारा अनेक प्रकल्प सेवा के चलाए जा रहे हैं जो प्रभु यीशु मसीह का दिया हुआ संदेश है। प्रभु यीशु मसीह उस वक्त जो बोलते थे, जो कहते थे उससे उनकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा बढ़ गई थी। दुनिया उनके पीछे-पीछे चलती थी परन्तु उस समय के जो शासक थे उनको यह बर्दाशत नहीं था और उन्होने यीशु मसीह को क्रॉस पर चढ़ा दिया। मगर, कहते हैं कि तीन दिन बाद उनका पूर्नजन्म हुआ और उस दिन को सारी दुनिया मनाती है। उन्होंने बहुत संदेश दुनिया को दिए है और उनकी वजह से दुनिया में अच्छाई का बोलबाला है वह उनके संदेशों की वजह से है। मंत्री अनिल विज ने इस अवसर पर उपस्थित सभी को क्रिसमस पर बधाई दी। इससे पहले चर्च में पहुंचने पर चर्च कमेटी के पदाधिकारी राजू बाली सहित पास्टर व श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया।