December 3, 2024
petrolppricehigh
देश में पेट्रोल डीजल व सीएनजी के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है और जिसके चलते टैक्सी चालकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते आज दिल्ली एनसीआर में टैक्सी चालकों ने एक साथ हड़ताल कर दी है और यह हड़ताल अनिश्चितकालीन तक रहने की संभावना जताई जा रही है, आज सोनीपत में भी ओला उबर कंपनी के सौजन्य से टैक्सी चला रहे चालको ने हड़ताल शुरू कर दी है और दोनों कंपनियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सीएनजी के दाम बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ दोनों कंपनियों के मालिक हमारा कमीशन नहीं बढ़ा रहे हैं जिसके चलते वह अपने घर का खर्चा चलाने में भी असमर्थ हो रहे है।
टैक्सी चालको ने कहा कि एक तरफ सीएनजी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ ओला और उबर कंपनियां हमारा कमीशन नहीं बढ़ा रही है इसके चलते हालात यह हो चुके हैं कि जिसके चलते उनकी टैक्सियों की किश्त भी टाइम पर जमा नहीं हो पा रही है और वह अपना घर चलाने में असमर्थ नजर आ रहे हैं, जिसके चलते आज दिल्ली एनसीआर में टैक्सियों का चक्का जाम है, जब तक हमारी सभी मांगे पूरी नहीं हो जाएगी तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *