December 24, 2025
1000726158
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि सरकार ने पिछले दो कार्यकाल मे सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम किया है। वर्तमान मे भी जन प्रतिनिधि इसी नीति को आगे बढ़ा रहे है। गांव और शहर का एक समान विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। विधायक जगमोहन आनंद मंगलवार को गाँव काछवा मे विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं शुभारम्भ करने उपरांत उपस्थितजनों को सम्बोधित कर रहे थे।
 विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने सबका साथ सबका विकास की नीति का संकल्प लिया है। वर्तमान मे भी प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व मे सभी मंत्री, विधायक व जन प्रतिनिधि इसी सोच को आगे बढ़ा रहे है।
एक दर्जन से अधिक कार्यों का किया उद्घाटन व शिलान्यास
एक करोड़ तीस लाख की लागत से गुगामाड़ी से लेकर स्टेडियम तक सड़क का निर्माण, लगभग 75 लाख की लागत से गुरुद्वारा बहलोलपुर रोड तक फिरनी के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास, 10 लाख की राशि से
 रायफार्म में बनने वाले सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास, 15 लाख से बनी कश्यप चौपाल का उद्घाटन , 25 लाख की लागत से बनने वाली हरिजन चौपाल के निर्माण का शिलान्यास, 10 लाख की लागत से खेड़े के नजदीक सामुदायिक हॉल को पूर्ण करने हेतु कार्य का शिलान्यास, 10 लाख की लागत से रोड़ चौपाल के प्रथम तल के निर्माण कार्य का शिलान्यास, 15 लाख की राशि से सुनार चौपाल का उद्घाटन,10 लाख की लागत से रायसिख चौपाल के निर्माण कार्य का शिलान्यास,, 10 लाख की लागत से ओढ़ चौपाल के निर्माण कार्य का शिलान्यास,10 लाख की लागत से गोगामाढ़ी की चारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास, भट्ट चौपाल का नवीनीकरण, वाल्मीकि चौपाल का नवीनीकरण।