December 22, 2025
IMG-20251221-WA0004
हरियाणा की पावन धरा पर आध्यात्मिक चेतना का संचार करने के लिए आगामी 23 दिसंबर को जिले के गांव चुहड़ माजरा में जगतगुरु स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती जी की जयंती राज्य स्तर पर अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। इस भव्य आयोजन को लेकर पूरे जिले में भारी उत्साह है और तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं।
इस गरिमामयी समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। सरकार का उद्देश्य इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से स्वामी ब्रह्मानंद जी के विचारों और उनके द्वारा दिखाए गए सत्य के मार्ग को जन-जन तक पहुँचाना है।
समारोह का मुख्य आकर्षण 108 हवन कुंड होंगे। अध्यात्म और शुद्धि के प्रतीक इन कुंडों में जयंती के दिन हजारों श्रद्धालु सामूहिक रूप से आहुति डालेंगे। यह यज्ञ न केवल वातावरण को शुद्ध करेगा, बल्कि जगतगुरु स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक माध्यम भी बनेगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासन के साथ साथ आमजन भी पूरा सहयोग कर रहा है। हर समाज के लोग नि:स्वार्थ भाव से तैयारियों में जुटे हैं। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग स्वयं कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं में प्रशासन का हाथ बंटा रहे हैं। वहीं विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी लगातार आयोजन स्थल का दौरा कर रहे हैं और सुरक्षा, पार्किंग व बैठने की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद है, जिसके लिए बड़े पंडाल, भंडारा और पेयजल की समुचित व्यवस्था की जा रही है।