December 20, 2025
pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम की राजधानी गुवाहाटी में स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया।

इस दौरान पीएम मोदी ने नए टर्मिनल का निरीक्षण भी किया। यह नया इंटीग्रेटेड टर्मिनल-2 भवन हर साल करीब 1 करोड़ 31 लाख यात्रियों को संभालने की क्षमता रखता है।

इस टर्मिनल के निर्माण पर लगभग 4,000 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, विमानन मंत्री राममोहन नायडू समेत कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी मौजूद रहे।