December 20, 2025
rahul gandhi

भाजपा ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला और उन पर देश को बदनाम करने का आरोप लगाया।

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, राहुल गांधी को जब संसद में रहना चाहिए, तब वो विदेश चले जाते हैं और भारत विरोधी शक्तियों से मिलते हैं।’

गौरव भाटिया ने कहा, ‘विदेशी जमीन पर जाकर भारत को बदनाम करना, देश विरोधी ताकतों से मिलना, ये किसी और के द्वारा नहीं बल्कि हमारे लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा किया जा रहा है। ये बेहद चिंताजनक है और भारत के नागरिकों में इसे लेकर बेहद गुस्सा है।’

भाजपा प्रवक्ता ने राहुल गांधी की हालिया जर्मनी यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी संसद सत्र के दौरान विदेश यात्रा करते हैं।

उन्होंने कहा कि ‘लोकसभा में विपक्ष के नेता, जब संसद सत्र चल रहा था, तब विदेश यात्रा पर गए।

वहां वे प्रोफेसर डॉ. कोर्नेला वॉल से मिले, इससे उनके एजेंडे और उनकी मंशा पर सवाल खड़े होते हैं।’