December 20, 2025
violence fire

बांग्लादेश में शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की मौत के विरोध में इंकलाब मंच और जमात के कट्‌टरपंथियों ने शुक्रवार को बेनापोल से भारत के बॉर्डर तक मार्च निकाला।

उनका कहना था कि पूर्व पीएम शेख हसीना को बांग्लादेश को सौंपा जाए। वहीं चटगांव में चंद्रनाथ मंदिर के बाहर कट्‌टरपंथियों ने धार्मिक नारेबाजी की।

इस बीच, हादी का शव शुक्रवार शाम सिंगापुर से ढाका लाया गया। हादी का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। जनाजे की नमाज दोपहर 2 बजे राष्ट्रीय संसद भवन के साउथ प्लाजा में अदा की जाएगी।

इसके बाद, उनके शरीर को ढाका विश्वविद्यालय ले जाया जाएगा। वहां उन्हें राष्ट्रीय कवि नजरुल इस्लाम की समाधि के पास दफनाया जाएगा।

हिंसा के फिर से भड़कने की आशंका से पुलिस बल ने सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए हैं।

इधर भारतीय सेना भी एक्टिव हो गई है और बांग्लादेश के हालात पर नजर बनाए हुए है।

ईस्टर्न कमांड प्रमुख ले. जनरल आरसी तिवारी ने गुरुवार शाम भारत-बांग्लादेश सीमा का दौरा किया है।