हरियाणा विधानसभा का विंटर सेशन का आज पहला दिन है। कांग्रेस पहले ही दिन वोट चोरी सहित कई मुद्दों को लेकर हमलावर दिखाई देगी।
सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी। प्रश्नकाल के साथ ही सत्र शुरू होगा। इससे पहले CM नायब सैनी और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा शोक संदेश पढ़ेंगे।
इस बार का विंटर सेशन छोटा रहेगा, बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की मीटिंग में सत्र दिन चलने पर फैसला किया गया।
विपक्ष की प्लानिंग को देखते हुए सरकार ने भी विशेष रणनीति बनाई है। सदन में सीएम नायब सैनी हर मुद्दे पर फ्रंट फुट पर जवाब देते हुए नजर आएंगे।
हरियाणा में इस बार सेशन 6 महीने पहले बुलाया गया है। इसका खुलासा खुद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किया है।
उन्होंने कहा कि अभी सरकार ने सेशन बुलाया था, नियम के हिसाब से 6 महीने के बाद होता है दूसरा सेशन, यानी 26 फरवरी को होना था, लेकिन हमने फिर भी सेशन को बुला लिया है।
CM ने कहा, 2004 में कांग्रेस की सरकार के दौरान 2 दिन का सत्र हुआ था। 2007 में भी यही हुआ।
इसके अलावा 2008, 2010, 2011, 2012 में सिर्फ 2 ही सेशन किए गए। जब हमारी सरकार आई तब 2017 के बाद सत्र को 4 दिन का किया गया है।