December 16, 2025
hooda congress meeting

हरियाणा विधानसभा में विंटर सेशन की तैयारी शुरू हो चुकी है।

एक तरफ से जहां विधानसभा सचिवालय में बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है, वहीं नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुला ली है।

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से शुरू होगा।

हुड्डा द्वारा बुलाई गई बैठक में विंटर सेशन के दौरान कांग्रेस विधायकों द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

कांग्रेस की ओर से विधानसभा स्पीकर को दो बास्केटबाल खिलाड़ियों की मृत्यु के बाद खेल संसाधनों की सुविधा को लेकर काम रोको प्रस्ताव दिया जा सकता है।

भूपेंद्र सिंह हुड्झ के आवास पर आज दोपहर होने वाली बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह भी शामिल होंगे।

बैठक में दिल्ली की ‘बोट चोर-गद्दी छोड़’ महारैली में हरियाणा से जुटाई गई भीड़ को समीक्षा की जाएगी।

हरियाणा चूंकि दिल्ली के सबसे नजदीक है, ऐसे में महारैली में हरियाणा के कांग्रेस नेताओं ने सबसे अधिक भीड़ जुटाई है।

बैठक में यह भी तय किया जाएगा कि आने वाले दिनों में वोट चोर-गही छोड़ अभियान को किस तरह संचालित किया जाना है।