December 16, 2025
fog winter cold

देश के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छा रहा है। मध्य प्रदेश के 12 जिलों में मंगलवार सुबह भीषण कोहरा रहा।

इन जिलों में सुबह 8 बजे तक 50 मीटर दूर कुछ भी देखना भी मुश्किल था। राज्य के 16 शहरों में सोमवार को भीषण सर्दी रही। इन शहरों में तापमान 10 डिग्री से कम रहा।

इधर, यूपी के लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या और गोरखपुर समेत 35 शहर मंगलवार सुबह कोहरे की चादर में लिपटे रहे। सड़कों पर 10 मीटर तक देखना मुश्किल है।

राज्य में पिछले 4 दिनों में कोहरे के कारण अलग-अलग सड़क हादसों में 110 गाड़ियां आपस में टकरा चुकी हैं। इनमें 15 लोगों की मौत हुई है।

राजस्थान के जैसलमेर में कोहरे के कारण स्कूल बस और बोलेरो की टक्कर हो गई, जिसमें 12 लोग घायल हो गए।

विजिबिलिटी कम होने से CM भजनलाल शर्मा का हेलिकॉप्टर डीग के पेठा में नहीं उतर पाया।

अलवर में विजिबिलिटी 20, तो श्रीगंगानगर में 5 मीटर तक हो गई। राज्य के 20 शहरों में तापमान 10 डिग्री से कम रिकॉर्ड हुआ।