हरियाणा में DGP ओपी सिंह और पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के बीच विवाद के चलते सिक्योरिटी वापस लिए जाने पर दिग्विजय चौटाला का कहना है कि डीजीपी ने अपना पल्ला छुड़वाकर जिले के एसपी और थाना प्रभारी के गले में फांस डाल दी है।
जब दिग्विजय ने संबंधित डबवाली एसपी निकिता खट्टर से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा, वे उनको जरूरत पड़ी तो सिक्योरिटी उपलब्ध करवा देंगे।
उस तुगलकी फरमान में साफ लिखा है कि अब इनकी सिक्योरिटी की जिम्मेदारी एसपी और एसएचओ की होगी। डीजीपी ने खुद से पल्ला छुड़वा लिया।
अगर किसी को कुछ हो जाए या हमला हो जाए तो मारा कौन जाएगा? हमारी लेडी एसपी ठीक है। उनसे बात हुई है और कहने लगी कि हमारे हाथ में ही कुछ नहीं है।
जब हमें डीजीपी ऑर्डर करेंगे, वो फैसला लेना पड़ेगा। ये सोचने का विषय है। अगर किसी पर गाज गिरेगी तो एसपी और एसएचओ का ही नंबर आएगा।
ये लोग अपना पल्ला छुड़वा चुके हैं। डीजीपी का भी बयान वायरल है कि धमकी मिलने वाले हर किसी को सिक्योरिटी नहीं दे सकते।