पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान में अब पूर्व प्रदेश प्रधान नवजोत सिद्धू की एंट्री हो गई है।
पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के बयानों पर विवाद होने के बाद सिद्धू ने प्रियंका गांधी से मिलने का टाइम मांगा है।
जिसमें सिद्धू हाईकमान की किसी भी कार्रवाई से पहले अपना पक्ष रखना चाहते हैं।
दूसरी तरफ कांग्रेस हाईकमान ने डॉ. नवजोत कौर के 500 करोड़ रुपए में CM वाले बयान की जांच के लिए हाईलेवल कमेटी बना दी है।
इसकी अगुआई पार्टी के पंजाब इंचार्ज भूपेश बघेल करेंगे। बाकी मेंबरों के बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है।
हाईकमान ने कौर के बयानों पर कड़ा रुख जताया है। कांग्रेस हाईकमान ने पार्टी के पंजाब इंचार्ज भूपेश बघेल से इसकी डिटेल्ड रिपोर्ट तलब कर ली है।
2027 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में इस तरह की कलह से हाईकमान नाराज है।
ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान ने सख्ती दिखाई तो नवजोत कौर की कांग्रेस से छुट्टी हो सकती है।