हरियाणा में सीनियर मेडिकल ऑफिसर (SMO) की सीधी भर्ती समेत अन्य मांगों को लेकर डॉक्टरों ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।
इससे पहले, 8 और 9 दिसंबर को डॉक्टर हड़ताल पर रहे थे। सरकार से बातचीत न होने पर डॉक्टरों ने यह अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया।
पंचकूला में डॉक्टर डीजी हेल्थ ऑफिस के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। हिसार में सिविल अस्पताल प्रशासन ने प्रोबेशन पीरियड पर चल रहे 25 डॉक्टरों को शोकॉज नोटिस भेजा है।
8 महीने की गर्भवती सुनीता को इलाज के लिए हिसार सिविल अस्पताल में बेड नहीं मिला।
डॉक्टरों ने उसे खून चढ़वाने के लिए कहा था, लेकिन सुनीता का पति बेड के लिए हाथ में खून की बोतल लेकर यहां-वहां घूमता रहा।
उधर, डीजी हेल्थ ने हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (HCMSA) के पदाधिकारियों को मीटिंग के लिए बुलाया है।
हालांकि, एसोसिएशन के प्रधान डॉ. राजेश ख्यालिया का कहना है कि डीजी सरकार से बात चल रही होगी, हमारी सरकार के स्तर पर कोई बातचीत नहीं हुई है। अभी हमें कोई न्योता नहीं मिला।