रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर को 23वें भारत-रूस समिट के लिए दो दिन के भारत दौरे पर पहुंचे। इससे पहले पुतिन 2021 में भारत आए थे। उन्हें रिसीव करने के लिए पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर खुद पालम एयरपोर्ट गए।
मोदी ने एयरपोर्ट पर पुतिन को गले लगाकर स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेता एक ही कार से पीएम आवास पहुंचे, जहां रूसी राष्ट्रपति के सम्मान में प्राइवेट डिनर दिया गया।
मोदी ने पुतिन को रूसी भाषा में लिखी गीता की प्रति भेंट की। मोदी ने X पर लिखा- दोस्त पुतिन का स्वागत करके खुशी हो रही है। आज सुबह 11 बजे पुतिन का औपचारिक स्वागत राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
इसके बाद पुतिन राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, फिर दोनों नेता समिट में भाग लेने के लिए हैदराबाद हाउस रवाना होंगे।