December 4, 2025
WhatsApp Image 2025-12-03 at 5.50.44 PM

जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक आज यहां पंचायत भवन में हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण (भवन व सडक़ें) मंत्री रणबीर सिंह गंगवा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के ऐजंडे में 6 लंबित और 7 नई शिकायतें शामिल की गई।  बैठक के उपरांत मीडिया से बात करते हुए जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने बताया कि जिला प्रशासन और सभी अधिकारियों की मौजूदगी में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में कुल 13 शिकायतें सुनी गई जिनमें से 7 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। 6 शिकायतों पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अगली बैठक में प्रोग्रेस रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। श्री गंगवा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गांव साम्भली में ईश्वर नामक व्यक्ति द्वारा पंचायत की जमीन
पट्टे पर लेकर अन्य गैर कृषि भूमि को मिलीभगत कर मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर वर्ष 2022-23, 2023-24 व 2024-25 में गेहूं व धान सत्र के दौरान पंजीकरण करके नाजायज तौर पर आर्थिक लाभ लेने के विषय में पटवारी को निलंबित करने के निर्देश दिए है। पटवारी ने गैर कृषि भूमि को लॉक नहीं किया था। साथ ही ईश्वर से रिकवरी करने के भी निर्देश दिए है।
पत्रकार के प्रश्न का उत्तर देते हुए मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना की दुसरी किस्त आज मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने जारी की है। उसके लिए प्रदेश की बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने पहले साल में ही बजट में 5 हजार करोड़ का प्रावधान कर चुनावी वायदे को पूरा करने का कार्य किया। सालाना एक लाख रुपये से कम आय वाले परिवारों की 7 लाख से अधिक महिलाओं ने पंजीकरण किया है। हमारी सरकार द्वारा सही मायने में महिलाओं के सशक्तिकरण का कार्य कर रही है। पंचायतों में महिलाओं को आरक्षण हो, लाडो लक्ष्मी योजना, सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से लोन देना हो सही मायने में अंत्योदय का कार्य हमारी सरकार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *