कुंडली औद्योगिक एरिया में स्थित फैक्ट्री नंबर 304 अगसोन प्राइवेट लिमिटेड की है इस फैक्ट्री में करीब एक घंटा पहले अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, इस फैक्ट्री में पिपरमिंट बनाने का काम किया जाता है और आग लगने के कारण फैक्ट्री में रखे केमिकल ड्रम में ब्लास्ट होने लगा
जिसके चलते आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आसपास के इलाके को खाली कराया और आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन अभी तक आग पर काबू पाया गया है, आपको बता दें कि अभी तक फैक्ट्री मालिक मौके पर नहीं पहुंचे हैं और ना ही अभी तक ऐसी कोई सूचना है कि फैक्ट्री में कितने कर्मचारी काम कर रहे थे।
केमिकल कन्टेनरों ब्लास्ट होने के चलते फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है वही इस आग लगने की सूचना मिलने के बाद सोनीपत फायर विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आसपास के इलाके को खाली कराया गया ताकि कोई भी जानमाल और हानि ना हो सके
इस आग लगने की पूरी जानकारी देते हुए फायर अधिकारी हरेंद्र दहिया ने बताया कि औद्योगिक एरिया की फैक्ट्री नंबर 304 में आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं, केमिकल होने के चलते अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है और फैक्टरी में रखे केमिकल में लगातार ब्लास्ट हो रहा है, अभी तक कितना समान फैक्ट्री में रखा है इसका भी पता नहीं चल पाया है और ना ही कोई मालिक अभी तक सामने आया है, दिल्ली और आसपास के जिलों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगाई गई है और जल्द ही आग पर काबू पा लिया जायगा।