दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा पर राजनीति तेज हो गई है। दिल्ली के उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक नरेश बालियान ने तो यहां तक कह दिया है कि यह सोची समझी चाल हो सकती है और इस हिंसा से किसी को फायदा हो सकता है।
उन्होंने बयान देते हुए कहां है कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच इसलिए भी होनी चाहिए कि इससे पहले भी रामनवमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा था लेकिन दिल्ली समेत कई राज्यों में हुई हिंसा क्यों हो रही है,इसलिए इसकी उच्चस्तरीय एसआईटी गठित करके जांच होनी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी अलग हो सके।
उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक और हरियाणा के सह प्रभारी नरेश बालियान आज रोहतक में आम आदमी पार्टी के कार्यालय में पहुंचे थे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह भी बताया कि इस जांच के लिए अलग से एसआईटी गठित होनी चाहिए क्योंकि सभी जांच एजेंसियां केंद्र के अंतर्गत आती हैं।
उन्होंने कहा कि न केवल दिल्ली में हिंसा हुई है बल्कि कई और राज्यों में हिंसा हुई है जो जांच का विषय है यह भी हो सकता है कि इस तरह की हिंसा से किसी को फायदा हो।