अम्बाला की लोकप्रिय प्रथम महिला मेयर श्रीमती शक्तिरानी शर्मा ने आज शहर के प्रसिद्ध डीएवी कालेज के गाऊंड में चल रहे आईसीई सैकेंड अंडर -16 रैड बॉल क्रिकेट टूर्नामैंट के समापन पर बतौर मुख्या अतिथि शिरकत की । इस प्रतियोगिता का आरंभ 12 अप्रैल को हुआ था जिसमें जूनियर टीमों द्वारा हिस्सा लिया गया ।
इस अवसर पर क्रिकेट कोच हिमांशु राजपूत ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य अम्बाला के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करना है । जो बच्चे किसी कारणवश आगे नहीं आते हमारी एकैडमी ऐसे बच्चों को व उनके अभिभावकों को प्रेरित कर मुख्य धारा में जोड़ने का काम करती है । ऐसी प्रतियोगिताएं हम पिछले 3 वर्षों से करवा रहे हैं और हमने देखा है कि अम्बाला में खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में कई परिशानियों का सामना करना पड़ता है , लेकिन अम्बाला की लोकप्रिय महापौर श्रीमती शक्तिरानी शर्मा जी ने शहर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे ले जाने में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है ।
शर्मा ने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही चारों टीमों के खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की व इन बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा उन्होंने कहा कि हमारे अम्बाला की होनहार बेटियों को भी खेलों में बढ़ – चढ़कर आगे हिस्सा लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि मुख्यतः हिसार , भिवानी , रोहतक व सोनीपत की महिला खिलाड़ियों ने बढ़ – चढ़कर खेलों में अपने देश व प्रदेश का नाम पूरे विश्व में चमकाया है । मेरी प्रबल इच्छा है कि हमारे अम्बाला के बच्चे भी खेलों में आगे आएं व अपने इस प्रिय शहर का नाम देश व विदेश में चमकाएं । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मैं इस ओर विशेष रूप से अपने शहर के बच्चों को इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से आगे खेलने के लिए अवसर प्रदान करूंगी ।