April 3, 2025
545465464 (2)

नगर निगम मेयर मदन चौहान ने शुक्रवार सुबह रेलवे रोड पर ईएसआई अस्पताल के नजदीक सड़क हादसे में घायल हुए बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया।

मेयर चौहान शुक्रवार सुबह वार्ड नंबर नौ में गली निर्माण के कार्य का शिलान्यास करने जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी रेलवे रोड पर ईएसआई अस्पताल के नजदीक तेजली टी प्वाइंट के पास पहुंची तो एक कार सवार ने साइकिल सवार बुजुर्ग को साइड मार दी। जिससे वे अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर घायल हो गए।

मेयर चौहान ने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और बुजुर्ग को सड़क से उठवाकर साइड में किया। बुजुर्ग बेहोश हो चुके थे, उनके हाथ व पांव पर चोटें लगी हुई थी। मेयर चौहान ने उन्हें पानी पिलाया। बुजुर्ग को पानी पिलाने के बाद उन्होंने उसे गाड़ी में बिठाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे उपचार दिया गया।

मेयर ने कहा कि सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करें। यातायात नियमों का पालन न करने पर हादसे होते हैं। अपने वाहन को निर्धारित गति पर चलाएं। यदि फिर भी हादसे हो जाता है और उसमें कोई घायल होता है तो उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाए। यह हम सबका सामाजिक दायित्व बनता है। हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर आसपास के लोगों ने मेयर मदन चौहान का धन्यवाद व आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *