कैथल के आंगनवाड़ी केंद्रों में खराब राशन आपूर्ति होने पर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कड़ा संज्ञान लिया है विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं महानिदेशक को पूरे मामले के तीन कार्य दिवस में जांच करने के आदेश देते हुए आपूर्ति एजेंसी से लेकर अधिकारी व कर्मचारी स्तर की लापरवाही पर रिपोर्ट मांगी गई है
पत्रकारों से बात करते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बच्चे जो कि हमारे देश का भविष्य है उनके स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील है और गंभीर है इसलिए हम इस तरह के मामले को लेकर गंभीर हैं जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी
राज्य मंत्री ने कहा कि ऐसी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और अगर भविष्य में अगर किसी आंगनवाड़ी केंद्र में ऐसा मामला आता है तो अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी