गर्मियों की शुरुआत होते ही पानी की किल्लत शुरू हो गई है पानी को लेकर शहर में जगह जगह पर दिक्कतें सामने आ रही है। लेकिन शास्त्री नगर में पानी की काफी किल्लत बढ़ी हुई है, वहीं महिलाओं को 2 किलोमीटर से ज्यादा दूर से भी पैदल चलकर पानी लाना पड़ता है। लेकिन यहां भी पानी बदबूदार और गंदा ही हाथ लगता है।
इसके अलावा पानी को लेकर महिलाओं के आपसी झगड़े भी हो रहे हैं। हिसार बाईपास के नजदीक से शास्त्री नगर कॉलोनी में कोई भी विकास कार्य सिरे नहीं चढ़ा है जबकि नगर निगम प्रशासन लाख दावे कर रहा है कि शहर में पानी बिजली सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं आम लोगों तक पहुंच चुकी है लेकिन हकीकत कुछ और ही है।
वहीं दूसरी ओर पानी भरने जा रही महिलाओं का गुस्सा नेताओं के प्रति साफ देखा जा सकता है। महिलाओं का आरोप है कि नेता केवल चुनाव के दिनों में ही उनके इलाके में नजर आते हैं और वह केवल वोट लेने तक ही सीमित है। महिलाओं ने यह भी बताया कि काफी दूर तक पैदल चलकर वह पानी लाती है वह भी बदबूदार गंदा पानी, इसके अलावा उन्होंने बताया कि बार-बार प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी उन्हें मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली सड़क पानी मुहैया नहीं हो पा रहा।