
कैथल-अंबाला रोड पर एक दर्दनाक हादसे में 60 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा सी.सी.टी.वी. में Live कैद हो गया है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि बुजुर्ग अचानक ट्रैक्टर से गिरता है और उसके बाद ट्रैक्टर व ट्राली के टायरे उसके ऊपर से निकल जाते हैं। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के ब्रेक भी लगाता है, लेकिन तब तक देर हो जाती है।
मृतक की पहचान गांव थाना निवासी बलबीर सिंह के रूप में हुई है। बलबीर सिंह की उम्र 60 वर्ष बताई गई है
जानकारी अनुसार बलबीर सिंह गांव थाना से कैथल में अपनी पत्नी की दवाई लेने के लिए आया था। वापिस गांव जाने के लिए बलबीर सिंह ने पिहोवा चौक कैथल से एक ट्रैक्टर चालक से लिफ्ट मांगी थी।
इसके बाद जब वह अंबाला रोड पर कीया कार एजैंसी के निकट पहुंचा तो अचानक बलबीर सिंह अचेत होकर गया और ट्रैक्टर व ट्राली के टायरे उसके ऊपर से निकल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। कैथल सिटी पुलिस ने इस मामले में परिजनों की शिकायत पर 174 की कार्रवाई की है जिसमें किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई किए जाने की बात कही है।