November 20, 2024

योगा फेडरेशन द्वारा अंबाला में बैसाखी उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। बैसाखी के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं कार्यक्रम में आये कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों का मन भी मोह लिया।

इस अवसर पर गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेश वासियों को बैसाखी के पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि बैसाखी हमारी परंपरा का हिस्सा है परन्तु हम धीरे धीरे अपनी परंपरा को छोड़ते जा रहे हैं। विज ने कहा कि पहले ऐसे आयोजन बहुत होते थे जिससे लोगों में आपस में मेलमिलाप होता था। लोगों के संबंध मजबूत होते थे , लेकिन अब ऐसे कार्यक्रम कम होने से हमारा सामाजिक ढांचा कमजोर होने लगा।

विज ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जब उन्होंने सुभाष पार्क को बनाने का सोचा तो बाकी सुविधाओं के साथ साथ उन्होंने यहां पर ओपन एयर थिएटर का भी प्रावधान किया ताकि बहुत कम खर्चे में लोग यहां पर आकर अपने कार्यक्रम प्रस्तुत कर सकें। विज ने कहा कि उनका मकसद अंबाला के लोगों को हँसता , खेलता और नाचता हुआ देखना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि वो चाहतें हैं कि अंबाला के लोग सदा ख़ुशी की उमंग और लहर में रहें। कार्यक्रम में भाग लेने आए प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विज ने कहा कि काबिलियत का होना भी जरुरी है और अवसर का होना भी जरुरी है , उन्होंने अवसर प्रदान किया है और वो चाहतें है कि लोग आएं और अपनी कला का प्रदर्शन करें हो सकता है छावनी से ही लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी निकल आएं। इसके साथ साथ अनिल विज ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए प्रतिभागियों को 11 – 11 हजार रूपये इनाम राशि देने का भी मंच से ऐलान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *