April 19, 2024

नगर निगम द्वारा शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। नगर निगम की टीम शहरवासियों को घर घर जाकर जहां स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही है, वहीं उन्हें गीले कचरे से कंपोस्ट तैयार करना सिखा रही है। इसी कड़ी में निगम की टीम ने मेयर मदन चौहान व संयुक्त आयुक्त अशोक कुमार के निर्देशों पर कार्यकारी अधिकारी सुशील भुक्कल के नेतृत्व में वार्ड नंबर नौ की विभिन्न कॉलोनियों में डोर टू डोर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

उन्हें सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग करके निगम के वाहन को देने और गीले कचरे से घर पर ही कंपोस्ट तैयार करने की जानकारी दी। इस दौरान  शहर वासियों को स्वच्छ सर्वेक्षण में अपने शहर की रैंकिंग को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा फीडबैक दर्ज करने के लिए भी कहा गया। कोऑर्डिनेटर मीनू चसवाल ने बताया कि मेयर मदन चौहान व संयुक्त आयुक्त के निर्देशों पर प्रत्येक वार्ड की प्रत्येक कॉलोनी में जाकर लोगों को शहर को साफ रखने और स्वच्छ बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि जहां गंदगी होगी, वहां बीमारियां अधिक पनपेगी। इसलिए गंदगी न फैलाएं, शहर को स्वच्छ रखने में सभी नागरिक अपनी जिम्मेवारी निभाएं। खुले में कचरा न डाले। गीले कचरे से घर पर ही खाद तैयार करें। प्लास्टिक व पॉलिथीन का इस्तेमाल न करें। उन्होंने बताया कि शहर को सुंदर बनाने के लिए वॉल पेंटिंग भी की जा रही है। हर वार्ड में वॉल पेंटिंग की जा रही है। जिस पर शहरवासियों को स्वच्छता व सफाई के प्रति जागरूक करने वाले स्लोगन व नारे लिखे जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *