July 31, 2025
WhatsApp Image 2025-07-30 at 5.54.59 PM (1)

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए बच्चों को तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार और नैतिक मूल्यों की शिक्षा देना बेहद जरूरी है, इसलिए डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 10वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को 5 लाख टैबलेट, लगभग 40 हजार कक्षाओं में डिजिटल बोर्ड तथा 1201 आई सी टी लैब स्थापित की  गई है। इतना ही नहीं विद्यार्थियों को अच्छे संस्कार और नैतिक मूल्यों की शिक्षा देने के लिए प्रदेश में नई शिक्षा नीति को भी प्राथमिकता के आधार पर लागू किया है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को देर सायं लाडवा के एक निजी पैलेस में सम्पर्क फाउंडेशन व शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित स्मार्ट क्लास विस्तार कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, सम्पर्क फाउंडेशन के संस्थापक विनित नायर, पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, भाजपा नेता जयभगवान शर्मा डीडी, सुभाष कलसाना, भाजपा जिला अध्यक्ष तिजेन्द्र सिंह गोल्डी, नपा अध्यक्षा साक्षी खुराना ने सम्पर्क फाउंडेशन के सम्पर्क प्रोग्राम ब्रोशर का विमोचन किया और मुख्यमंत्री ने लाडवा से प्रदेश व्यापी स्मार्ट टीवी शिक्षा परियोजना का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लाडवा के जीपीएस स्कूल घीसरपडी, जीपीएस बपदी, जीपीएस लाडवा, जीपीएस लाडवा मंडी, जीपीएस निवारसी की प्रिंसिपल को स्मार्ट टीवी सम्पर्क फाउंडेशन की तरफ से वितरित किए है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सम्पर्क फाउंडेशन के संस्थापक विनीत नायर व अनुपमा नायर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में बच्चों को डिजिटल रूप से शिक्षा देने की दिशा में एक नई पहल की जा रही है। इस पहल के तहत लाडवा से स्मार्ट टी.वी. के माध्यम से शिक्षा देने की शुरुआत की जा रही है। यह कार्यक्रम सम्पर्क फाउंडेशन की समाजवादी सोच, सेवा भावना और तकनीकी समावेशन की दिशा में एक सशक्त कदम है। यह केवल एक योजना नहीं है, बल्कि हरियाणा के लाखों बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला है। इस प्रदेश में जब सम्पर्क फाउंडेशन जैसे संगठन लाडवा की धरती पर अपनी सेवा यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं, तो यह केवल स्थानीय नहीं, बल्कि राज्य स्तरीय प्रभाव डालने वाला कार्य है।
उन्होंने कहा कि सम्पर्क फाउंडेशन ने प्रदेश के 7 हजार विद्यालयों में संपर्क टी.वी. बॉक्स दिए हैं, जिसमें हरियाणा की पाठ्य-पुस्तकों के सिलेबस को डिजिटल तरीके से वीडियो, वर्कशीट और कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर असेसमेंट की प्रक्रिया दी गई हैं। इसके साथ ही, 1485 विद्यालयों को एल.ई.डी. टी.वी. देकर स्मार्ट क्लास के रूप में विकसित किया गया है। इनसे बच्चों के पढऩे की प्रक्रिया और रोचक बनेगी। इसके साथ ही लाडवा व बाबैन के 132 विद्यालयों को एल.ई.डी. टी.वी. देकर स्मार्ट क्लास के रूप में विकसित किया गया है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा शक्तिशाली माध्यम है, जो व्यक्ति, समाज और राष्ट्र के भविष्य को गढ़ता है। जैसे-जैसे दुनिया डिजिटल हो रही है, वैसे-वैसे शिक्षा के स्वरूप में भी परिवर्तन आना स्वाभाविक है। ऐसे में यह बहुत जरूरी हो गया है कि हम अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण डिजिटल शिक्षा से जोड़ें। इस प्रदेश में संपर्क फाउंडेशन की मदद से राज्य के 22 जिलों में 8 हजार 600 से अधिक विद्यालयों में कक्षा-1 से 8 के लिए अलग-अलग स्मार्ट क्लास विकसित करने का कार्य शुरू किया गया है। सभी विद्यालयों में प्राथमिक कक्षाओं हेतु गणित एवं अंग्रेजी विषय के किट्स का वितरण भी किया गया है। इस प्रक्रिया में अब तक 30 हजार से अधिक शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि  हरियाणा सरकार की भी सोच हमेशा से यह रही है कि हर बच्चा शिक्षित हो, तकनीक से जुड़ा हो और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम हो । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन से प्रेरित होकर हरियाणा सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कई अभूतपूर्व पहलें की हैं। सरकार ने राज्य के सभी 22 जिलों में अटल टिंकरिंग लैब्स स्थापित की गई हैं, 5 हजार से अधिक स्कूलों को वाई-फाई कनेक्टिविटी दी गई है। हरियाणा ई-लर्निंग पोर्टल के माध्यम से कोविड काल में भी बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *