November 21, 2024

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित एल्यूमिनी मीट 2022 में शिरकत करने के लिए पहुंचे। जहां पर उन्होंने पूर्व छात्रों से विश्वविद्यालय की मदद का आह्वान किया। यही नहीं कोरोना को लेकर भी प्रदेश सरकार के सतर्क होने का दावा किया। वही हरियाणा की अलग राजधानी को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सवाल पंजाब से पूछा जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि विश्व में बहुत से ऐसे विश्वविद्यालय हैं, जो पूर्व छात्रों के सहयोग से बुलंदियां छू रहे हैं। हरियाणा में भी अब ऐसी शुरुआत हुई है और पूर्व छात्रों को अपने विश्वविद्यालय की मदद करनी चाहिए और उन्होंने प्रदेश के विश्वविद्यालय के कुलपतियों से बात कर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान भी किया है।

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से सजग है और तीन लहरों का बखूबी प्रदेश सरकार व आम जनता ने मुकाबला किया है। अगर भविष्य में इस तरह की कोई स्थिति आती है तो उसके लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार है। उनसे सवाल किया कि पंजाब यह कह रहा है कि हरियाणा अलग राजधानी बनाने का प्रयास कर रहा है, जिस पर मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि यह सवाल पंजाब से किया जाना चाहिए।

हरियाणा के सीआईडी चीफ आईपीएस आलोक मित्तल इस यूनिवर्सिटी के छात्र रहे हैं। जो इस एल्यूमिनी मीट कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि यह एक सराहनीय कदम है और जो गुरु दक्षिणा का कांसेप्ट पुराने समय में होता था, वही कांसेप्ट अब दोबारा से लागू करने का एक प्रयास किया जा रहा है। जिसमें हर पूर्व छात्र का यह दायित्व बनता है कि वह अपने शिक्षण संस्थान के लिए कुछ करें और वह भी अपने शिक्षण संस्थान के लिए जो संभव होगा वह करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *