सोनीपत के लघु सचिवालय में आज मासिक जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा पहुंचे बैठक के दौरान सभी अधिकारी भी मौजूद रहे।इसी के साथ बैठक में कुल 15 शिकायतें पहुंची थी।जिनमें से 11 का समाधान कर दिया गया है।
मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में 15 शिकायतों में ले जा रहा का निपटान कर दिया गया है। वहीं अधिकारियों के तालमेल के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों के बातचीत की जा रही है और आम जनता की समस्याओं का समाधान करवाया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी पर भी सवाल किया गया कि आम आदमी पार्टी में लगातार हरियाणा से बड़े चेहरे ज्वाइन कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि अभी आम आदमी पार्टी का जन्म हुआ है और अभी यह बड़ा भी होगा और बड़ा होने के बाद ही पता चलेगा। क्योंकि जब दिल्ली में सरकार बनी तो फ्री बिजली, पानी के मामले में केंद्र सरकार पर आरोप लगाने में लगे हुए हैं।
लेकिन पंजाब की सरकार उन्हीं की है। और पंजाब की जनता ने उन पर भरोसा जताया है और पूरा प्रदेश उनके हाथ में दिया है। आम आदमी पार्टी ने वहां पर भी फ्री बिजली ,पानी ,बाइक और हजार रुपए देने का वादा किया है।आम आदमी पार्टी पहले अपना वादा पूरा करें। इसी के साथ ही चंडीगढ़ के सवाल पर उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ हरियाणा है और हमेशा ही रहेगा।