हरियाणा के पूर्व मंत्री चौधरी निर्मल सिंह और उनकी सुपुत्री चित्रा सरवारा, जिन्होंने वर्ष 2020 में भारतीय चुनाव आयोग से हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट (एच.डी.एफ.) के नाम से अपना स्वतंत्र राजनीतिक द्ल पंजीकृत करवाया था, जिस पर उन्होंने दिसम्बर, 2020 में अंबाला नगर निगम चुनावों में पार्टी उम्मीदवार भी उतारे थे, उक्त दोनों पार्टी नेता इसी 7 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए हैं. इसी बीच एचडीएफ का भी आप पार्टी में विलय किये जाने की खबरें आई है.
सवा वर्ष पूर्व दिसम्बर, 2020 में करवाए गए अम्बाला नगर निगम के आम चुनावों में एच.डी.एफ. के 2 उम्मीदवार जीतकर नगर निगम सदस्य (पार्षद ) बने थे. वार्ड नंबर 4 से विजय कुमार (पिछड़ी जाति आरक्षित सीट) और रूबी सौदा (अनुसूचित जाति महिला आरक्षित सीट ) से. हालांकि रूबी सौदा एक क्रिमिनल केस में नामजद/अभियुक्त होने के कारण एक वर्ष तक अंडरग्राउंड रही जिससे वह नगर निगम अम्बाला की लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित रही जिसके फलस्वरूप उनकी नगर निगम सदस्यता पर फिलहाल खतरा मंडरा रहा है.
इसी बीच शहर निवासी पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने बताया कि अम्बाला शहर नगर निगम चुनाव सम्पन्न होने के बाद हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा गत वर्ष 1 जनवरी 2021 को उन चुनावो में नगर निगम की प्रत्यक्ष निर्वाचित मेयर और सभी 20 वार्डो से निर्वाचित नगर निगम सदस्यों (पार्षदों ) की जो मूल निर्वाचन नोटिफिकेशन जारी की गई थी, उसमें एच.डी.एफ. के चुनाव-चिन्ह पर जीते दोनों विजय और रूबी को हालाँकि निर्दलयी दर्शाया गया था जिसके बाद हेमंत ने निर्वाचन आयोग में एक आरटीआई याचिका दायर कर उक्त गड़बड़ी की सम्पूर्ण सूचना मांगी थी जिसके जवाब में 8 फरवरी को आयोग ने उन्हें लिखित जवाब दिया कि कुछ क्लेरिकल /टाइपिंग एरर (लिपकीय/टाइपिंग में त्रुटि ) के कारण उपरोक्त दोनों एच.डी.एफ. पार्टी से विजयी उम्मीदवारों को निर्दलीय दर्शाया गया जिसके बाद आयोग द्वारा नोटिफिकेशन में सुधार कर दोनों के नाम के साथ एच.डी.एफ. जोड़ दिया गया था.
बहरहाल, हेमंत ने बताया कि निर्मल सिंह मोहड़ा और चित्रा सरवारा के नेतृत्व में बनाये गए एचडीएफ को नवंबर, 2020 को भारतीय चुनाव आयोग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29 ए के अंतर्गत एक गैर-मान्यता प्राप्त रजिस्टर्ड राजनीतिक पार्टी के रूप में पंजीकृत किया गया था एवं उसको रजिस्ट्रेशन नंबर 56 /318 /2019 -20 /पीपीएस -1 अलॉट किया गया. भारतीय चुनाव आयोग द्वारा गत वर्ष सितम्बर, 2021 में जारी गजट नोटिफिकेशन में हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट (एचडीएफ ) का नाम देश के रजिस्टर्ड गैर मान्यता प्राप्त दलों में क्रमांक संख्या 985 पर हैं जिसका मुख्यालय 549, मथुरा नगरी, अम्बाला शहर दर्ज हैं.