134 ए हटाकर सरकार ने गरीब बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। भाजपा सरकार असंवेदनशील और बेशर्म है। यह कहना है राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का। दीपेंद्र हुड्डा बहादुरगढ़ में कांग्रेस नेता अरुण खत्री के निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि भाजपा सरकार असंवेदनशील और बेशर्म है।
134 ए हटाकर सरकार ने गरीब बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। इतना ही नहीं दीपेंद्र हुड्डा ने नगर निकाय और पंचायत चुनाव भी जल्द से जल्द करवाने की मांग की है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि भाजपा सरकार ने गांव और शहरों के विकास पर भी अंकुश लगाने का काम किया है। यहां उन्होंने आम आदमी पार्टी को लेकर भी बयान दिया।
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि हर प्रदेश में हालात अलग-अलग होते हैं। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की जमानत नहीं बची। सिर्फ पंजाब में ही सरकार बना पाए हैं। दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि हरियाणा में मुकाबला भूपेंद्र हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस का भाजपा से होगा। प्रदेश की जनता को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा से काफी उम्मीदें हैं।