रोहतक जिले के चिड़ी गांव में हरियाणा बोर्ड की दसवीं की हिंदी की परीक्षा में खुद परीक्षा संचालक की एग्जाम सेंटर के अंदर नकल करवा रहे थे जिस का पर्दाफाश खुद हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर किया है। बोर्ड की टीम ने छापेमारी करते हुए एग्जाम सेंटर के अंदर प्रिंटर, स्कैनर कंप्यूटर और हल किए गए प्रश्न पत्र हासिल किए हैं जिसके बिना पर पूरे स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।
वही मौके पर पहुंची पुलिस ने भी प्रिंटर स्कैनर कंप्यूटर लैपटॉप को काबू किया है। यही नहीं एग्जाम सेंटर के अंदर कंप्यूटर रूम में रखी अलमारी में बाकी और एग्जाम के हल किए गए प्रश्न पत्र भी मिले हैं जिनकी बिना पर पुलिस कार्रवाई करने में लगी हुई है। वही मौके पर पहुंचे एएसपी हेमेंद्र मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने ये पुरा स्कैंडल पकड़ा है और उसी के आधार पर एग्जाम में ड्यूटी में तैनात अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि मौके से उन्हें प्रिंटर लैपटॉप स्कैनर और हल किए गए प्रश्न पत्र मिले हैं। उन्होंने ये भी बताया कि एग्जाम सेंटर के अंदर ही नकल कराने का खेल चल रहा था जिस का पर्दाफाश किया गया है और आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि हरियाणा बोर्ड के दसवीं और बारहवीं कक्षा के एग्जाम चल रहे हैं आज दसवीं कक्षा का हिंदी का एग्जाम था जिसमें एग्जाम सेंटर के अंदर ही धड़ल्ले से नकल करवाई जा रही थी।