अंबाला छावनी के मायापुरी इलाके में आज भयंकर आग का तांडव देखने को मिला। छावनी में गत्ते और प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। गोदाम में लगी आग इतनी भयंकर थी कि गोदाम में पड़ा सारा गत्ते का सामान जलकर ख़ाक हो गया।
आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची जिसने लगभग 1 घंटा आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि आग पर काबू नहीं पाया गया वहीं दमकल विभाग की दूसरी गाडी के लिए 1 घंटे तक लोग राह ताकते रहे।फिलहाल आग में किसी भी तरह से जानी नुक्सान की कोई खबर नहीं है लेकिन आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
वहीं गोदाम मालिक ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसी ने बाहर झाड़ियों में आग लगाई थी जिसकी वजह से उनके गोदाम में आग लग गई , उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही फौरन उन्होंने दमकल विभाग को कॉल कर सूचना दी। जिसके बाद दमकल विभाग की एक गाडी मौके पर पहुंची। गोदाम मालिक के मुताबिक भीषण आग में गोदाम में पड़ा लगभग 10 से 15 लाख का सामान जलकर ख़ाक हुआ है।
वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही अंबाला पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात कारणों से गत्ते और प्लास्टिक के गोदाम में आग लगी है , फिलहाल जानमाल का कोई इसमें नुकसान नहीं हुआ। वहीं पुलिस ने भी माना कि आग बुझाने के लिए 1 घंटे तक सिर्फ एक ही दमकल विभाग की गाडी पहुंची वहीं हवाला दिया रास्ता भटक जाने के कारण गाडी नहीं पहुंच पायी।