उत्तर प्रदेश विधान परिषद के प्रतिपक्ष नेता संजय लाठर ने उत्तर प्रदेश के चुनाव को भाजपा की साजिश करार दे दिया है। उनका कहना है कि राजनीतिक दलों तथा ईवीएम का इस्तेमाल कर साजिश के तहत उत्तर प्रदेश में जीत हासिल की गई है। क्योंकि बैलेट पेपर की गिनती में सपा को 309 सीटें मिल रही थी, लेकिन ईवीएम की गिनती में भाजपा की सरकार बन गई। संजय लाठर आज रोहतक पहुंचे थे, जिन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की।
लाठर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की साख उत्तर प्रदेश में दांव पर लगी हुई थी और वह जीत के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार थी। इसलिए उन्होंने ईवीएम के साथ-साथ राजनीतिक दलों को भी अपने घेरे में ले लिया और बहुजन समाज पार्टी की तो टिकट भी भाजपा के कार्यालय में ही तय हुई थी और बाकी बचा काम ईवीएम मशीनों के माध्यम से कर दिया गया।
क्योंकि बैलेट पेपर की गिनती में सपा को 309 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, जबकि भाजपा केवल 90 सीटों पर ही जीत पाई थी। इसलिए इस चुनाव में साजिश की बड़ी बू आ रही है। जहां तक पंजाब की बात है तो पंजाब राज्य भाजपा के लिए कोई मायने नहीं रखता था इसीलिए उन्होंने वहां पर जीत के लिए साजिश नहीं रची।
वहीं उन्होंने केंद्र सरकार पर देश को महंगाई की ओर धकेलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वैसे तो प्रधानमंत्री एक देश एक टैक्स की बात करते हैं जबकि पेट्रोल तथा डीजल पर 300 गुना टेक्स लिया जा रहा है। अगर यह टेक्स खत्म हो जाए तो पेट्रोल डीजल की कीमतें बहुत कम हो जाएंगी। जहां तक 2024 का चुनाव है तो उसे लेकर अबकी बार चुनाव नहीं सपा पार्टी युद्ध करेगी और लोगों के बीच जाकर के भाजपा के कामों की पोल खोलेगी