December 3, 2024

आप ने हरियाणा में चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है और जिसके लिए दिल्ली के विधायकों की ड्यूटी लगा दी गई है। रोहतक में सह प्रभारी के तौर पर दिल्ली उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक नरेश बाल्याण को जिम्मेदारी दी गई है।

नरेश बाल्याण का कहना है कि 3 महीने का पंजाब का रिपोर्ट कार्ड और दिल्ली का मॉडल जनता के सामने रखा जाएगा और हरियाणा में भी हालात बदलते चले जाएंगे। नरेश बाल्याण आज रोहतक में पहुंचे थे। जहां उन्होंने कई युवाओं को आप पार्टी की सदस्यता दिलाई।

विधायक नरेश बाल्याण का कहना है कि भले ही अलग-अलग राज्य के अलग-अलग मुद्दे होते हैं। लेकिन हर राज्य की जनता को बिजली, पानी स्वास्थ्य तथा स्कूल जरूरी होते हैं। अगर इन मुद्दों को प्रदेशों की सरकारें पूरा कर देती तो आम आदमी पार्टी की जरूरत ही नहीं पड़ती।

पंजाब में अन्य पार्टियों से तंग होकर लोगों ने आप पार्टी को विकल्प के तौर पर चुना है और अब पंजाब सरकार के 3 महीने के रिपोर्ट कार्ड तथा दिल्ली मॉडल को हरियाणा की जनता के सामने आप पार्टी रखेगी और एक नए विकल्प के तौर पर हरियाणा में आप पार्टी शुरुआत करेगी।

उन्होंने कहा कि पंजाब में बादल, चन्नी व कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसे नेताओं को आप पार्टी के छोटे से कार्यकर्ताओं ने हरा दिया। हरियाणा में कोई जाट नॉन जाट की बात करेगा, कोई भाई भतीजावाद की बात करेगा तो कोई हिंदू मुसलमान की बात करेगा।

लेकिन विकास के बारे में कोई बोलने को तैयार नहीं है और जब पंजाब और हरियाणा का मॉडल हरियाणा की जनता के सामने आएगा तो हरियाणा के भी बड़े-बड़े धुरंधर नेताओं की जमानत जब्त हो जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *