रेवाड़ी के गांव असरा का माजरा में सड़क निर्माण पूरा नहीं होने के कारण मंत्री देवेंद्र बबली ने पंचायती राज विभाग के एक जेई और ग्राम सचिव को शिकायत मिलने के चंद घंटों बाद निलंबित कर दिया है दर्शन मंत्री देवेंद्र बबली को रेवाड़ी जिले के बावल ब्लॉक के गांव आसरा का माजरा निवासी राजेंद्र सिंह ने शिकायत दी थी कि उनके सामने की गली को बनवाने के लिए पंचायत राज विभाग ने जुलाई 2021 में ₹854000 की राशि मंजूर की थी लेकिन 8 महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी जेई और ग्राम सचिव ने ठेकेदार के साथ मिलीभगत कर सड़क को बनने नहीं दिया बार-बार गुहार लगाने के बावजूद भी जे योग ग्राम सचिव टालमटोल करते रहे मुख्यालय से कई बार फोन करवाने के बाद गली में रोड़े तो डाल दिए गए लेकिन पैमाइश नहीं होने की बात कहकर काम रोक दिया गया इसकी शिकायत गाँव निवासी राजेन्द्र द्वारा ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली को की गई. तो उन्होंने तुरंत इस पर संज्ञान लेते हुए बावल ब्लॉक के ग्राम सचिव धर्मेंद्र और जेई धर्मेंद्र को निलंबित कर दिया है. फिलहाल लोगों ने जल्द से जल्द इस सड़क को बनवाए जाने की मांग की है ग्रामीणों का कहना है कि सड़क नहीं बनने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है शुरू में अधिकारी होली के बाद बनाने की कह रहे थे लेकिन होली जाने के बाद भी इस पर काम शुरू ही किया जा रहा है