April 20, 2024

पंजाब सरकार द्वारा विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित कर चंडीगढ़ पर पंजाब का अधिकार जताए जाने से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ पर केवल हरियाणा का अधिकार है जिसे कोई भी छीन नहीं सकता। दीपेंद्र हुड्डा यहां गांव भदानी में एक सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे।

पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल और कांग्रेसी विधायक डॉक्टर कुलदीप वत्स के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा के राजनेताओं से इस मामले में दलगत राजनीति से ऊपर उठने का आवाहन किया है और कहा है कि सभी दलों के राजनेता इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर न सिर्फ चंडीगढ़ पर हरियाणा का अधिकार होने का दावा पेश करें बल्कि एसवाईएल का निर्माण कराने को लेकर भी प्रधानमंत्री के सामने हरियाणा का पक्ष रखें।

उन्होंने यह भी कहा कि एसवाईएल के मामले में पहले ही सुप्रीम कोर्ट हरियाणा के हक में फैसला दे चुका है इसलिए हरियाणा की भाजपा सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को इस मामले में सकारात्मक पहल करके न सिर्फ चंडीगढ़ को हरियाणा के हिस्से में लाने का प्रयास करना चाहिए बल्कि एसवाईएल का निर्माण भी जल्द से जल्द पूरा कराने की सकारात्मक पहल करनी चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *