हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने महेंद्रगढ़ ज़िले का दौरा किया। उन्होंने सबसे पहले ताऊ देवी लाल पार्क महेंद्रगढ़ में पूर्व उप-प्रधानमंत्री जननायक ताऊ देवीलाल की सवा 11 फुट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया। इस मौके पर उनके साथ पूर्व शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा सहित जजपा व भाजपा के अनेक नेता मौजूद रहे।
उन्होंने इस अवसर पर पौधारोपण भी किया। इसके बाद पूर्व शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा के निवास पर जलपान कार्यक्रम में सिरकत की जंहा उनका पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद स्वर्णकार संघ की सोनी धर्मशाला की आधारशिला रखते हुए भूमि पूजन किया।
चौटाला ने कहा कि ताऊ देवीलाल जन-जन के नायक रहे हैं वो कोई एक वर्ग नहीं बल्कि 36 बिरादरी के सर्वमान्य नेता रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज उस स्थान पर स्टेचू लगाया गया है जो अमरजेंसी के दौर में चौधरी देवीलाल ने 19 महीने जेल में काटे थे। उस स्थान को हम चौधरी देवीलाल के प्रति समर्पित करते हैं।
इस मौके पर स्थानीय लोगों ने बाईपास जैसी कुछ मांगे रखी। इस पर श्री चौटाला ने कहा कि यह तो छोटी-छोटी मांगे हैं। हमने तो एनएचए से टेकअप करके लगभग 300 करोड रुपए की लागत से नारनौल से दादरी तक फोरलेन बनाने का काम किया जा रहा है जो यह 11 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। विकास के मामले में किसी भी क्षेत्र को पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जब मैं 2009 में यहां आया था तब मुझे उनके साथ के बुजुर्ग बताया करते थे कि उस समय व्यवस्था बनाने में देवीलाल के साथ जुड़े। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि समय जरूर लगा लेकिन आज उस पार्क में चौधरी देवीलाल स्टेचू भी लगा। पार्क में आने वाले लोग अब उनकी याद को ताजा करेंगे। चौटाला ने महेंद्रगढ़ एसडीम दिनेश कुमार को कहा कि 1 महीने के अंदर आप प्रस्ताव बनाकर मेरे पास लाओगे। चाहे इस पार्क के ऊपर 20 लाख रुपए लगें चाहे 1 करोड़ रुपए लगें इस को जल्द से जल्द मंजूर करवाया जाएगा।