1 अप्रैल से कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर सफर करना महंगा होने जा रहा है। एचएसआई आईडीसी ने दूरी के हिसाब से वाहनों को श्रेणी में बांटकर नई दरें तय की हुईं हैं। ये दरें 31 मार्च रात 12 बजे के बाद से लागू हो जाएंगी। यहां दूरी के हिसाब से टोल वसूली होती है।
दरअसल हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास निगम (एचएसआइडीसी) ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ तालमेल कर टोल टैक्स में सभी वाहनों के लिए आठ से 10 प्रतिशत बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। टोल टैक्स बढ़ाने के पीछे लॉकडाउन के दौरान हुए घाटे को पूरा करने का कारण बताया जा रहा है। कार, जीप व वैन पर करीब 15 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है।
पहले 83 किलोमीटर सफर के लिए जहां 1.46 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से कार जीप से वसूली की जाती थी। अब यह दर बढ़ाकर 1.61 रुपये कर दी गई है। केएमपी के साथ ही हरियाणा सरकार के सभी टोल रोड पर टैक्स बढ़ेगा। जिसके चलते लोगों में सरकार के प्रति खासी नाराज़गी देखी जा रही है।
लोगों का कहना है कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। लॉकडाउन ने वैसे ही लोगों की कमर तोड़ कर रख दी थी। बावजूद इसके पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, रसोई गैस और खाद्य पदार्थों के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसके चलते आम जनता का जीना दूभर हो रहा है। अब टोल टैक्स भी बढ़ने जा रहा है। जिसके चलते लोगों की जेब पर और भी भार पड़ेगा। उन्होंने कहा सरकार को लगातार बढ़ रही महंगाई पर रोक लगानी चाहिए।