हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पलवल के 1210 एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र बसाए जाने के बयान के बाद पलवल विधायक दीपक मंगला एवं इलाके के लोग काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री के अनुसार के एम पी, केजीपी के साथ-साथ बड़ोदरा एक्सप्रेस वे बनने से पलवल की कनेक्टिविटी बेहतरीन हो चुकी है जिसे लेकर 1210 एकड़ में 5 औद्योगिक इकाई बसाई जाएंगे
भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव गौरव गौतम से जब इस बारे में पूछा गया तो खुशी से लवरेज शब्दों में उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और औद्योगिक इकाई अगर पलवल में स्थापित मुख्यमंत्री द्वारा की गई तो पलवल में जो बेरोजगारी का तम का विपक्ष द्वारा लगाया जाता है वह दूर हो जाएगा इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा किए गए विकास कार्य के लिए भी आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा पिछले 20 सालों में भी इतना विकास कोई भी सरकार नहीं करा पाए जितना अपने कार्यकाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पलवल में कराए हैं।
पलवल विधायक दीपक मंगला ने मुख्यमंत्री की इस घोषणा पर खुशी जाहिर करते हुए कहा की मेडिकल कॉलेज एवं 5 औद्योगिक नगर बनने से जिला वासियों को काफी लाभ होगा यहां न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे बल के इस क्षेत्र की कायापलट भी हो जाएगी उन्होंने क्षेत्र की जनता एवं अपनी ओर से मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए धन्यवाद व्यक्त किया वही पिछले लंबे समय से निर्माणाधीन एलिवेटेड फुल के शुभारंभ को लेकर उन्होंने कहा की पोल का कार्य लगभग पूरा हो चुका है अगले कुछ ही दिनों में इसे क्षेत्र की जनता को सौंप दिया जाएगा जिसके बाद शहर जाम से मुक्त हो जाएगा।