बकाया प्रॉपर्टी टैक्स व किराया जमा न करवाने वालों की संपत्ति को नगर निगम ने सील करने की पूरी तैयारी कर ली है। बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने पर लगभग 102 प्रॉपर्टी धारकों व किराया न देने पर 91 दुकानदारों को नगर निगम ने नोटिस जारी किए है।
इनपर करीब एक करोड़ रुपये किराया व यदि जल्द इन्होंने बकाया प्रॉपर्टी टैक्स व किराया जमा नहीं करवाया तो निगम द्वारा इन्हें सील कर दिया जाएगा। इसी को लेकर नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने मंगलवार को टैक्स, रेंट व लाइसेंस ब्रांच के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली।
बैठक में उन्होंने बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरवासियों व बकायादारों को 31 मार्च तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने पर सौ प्रतिशत ब्याज माफी का लाभ उठाने का भी आह्वान किया।
निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि 31 मार्च तक सरकार द्वारा एकमुश्त प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने पर सौ प्रतिशत ब्याज माफी की योजना है। बकायादार इस योजना का लाभ उठाए और बिना ब्याज दिए अपना टैक्स जमा करवाएं।
निगमायुक्त ने बताया कि सोमवार तक नगर निगम द्वारा 12 करोड़ 90 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स जमा किया गया। लेकिन फिर भी सौ से अधिक बकायादार ऐसे है। जिस पर 50 हजार रुपये से अधिक टैक्स बकाया है। इन सभी को नगर निगम द्वारा नोटिस भेजा गया है। इनमें 21 पेट्रोल पंप, सात होटल, दो अस्पताल, 72 इंडस्ट्रीज शामिल है।
रिकवरी के लिए इनको पूर्व भी नोटिस दिए जा चुके हैं, लेकिन इन्होंने गंभीरता से नहीं लिया। अब इन्हें सील करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके अलावा जिन सरकारी विभागों का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है, उन्हें भी ड्यू लेटर जारी किए गए हैं। इसी तरह बकाया किराया न देने पर 91 दुकानदारों को भी नोटिस जारी किए गए है। निगम इन दुकानों को भी जल्द सील करेगा। इनपर लगभग एक करोड़ रुपये किराया बकाया है।