यमुनानगर पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर महिलाओं की बालियां ठगने के आरोपी टोपरा कलां निवासी धर्मेंद्र कुमार पुत्र काका राम को थाना छप्पर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उसे चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। उससे पूछताछ में कई अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है।
प्रबंधक थाना छप्पर जसवीर सिंह ने बताया कि थाना छप्पर थाना पुलिस के पास छज्जू नगला निवासी सरोज ने शिकायत दी थी कि तीन दिसंबर को वह घर पर थी। इस दौरान एक युवक आया और कहने लगा कि ताई तेरी कालोनी हरियाणा सरकार ने पास कर दी है। इसके लिए फोटो करवानी पड़ेगी। बातों में उलझाकर आरोपी युवक उसे पशुओं के पास वाले मकान में लेकर गया और कहा कि पहले कानों की बालियां उतार दो।
यदि कानों में बालियां हुई, तो कालोनी रद्द हो जाएगी। उसकी बातों में आकर सरोज ने बालियां उतारकर हाथों में रख ली। आरोपी ने उसे मोबाइल नंबर भी एक पर्ची पर लिखकर दिया। इसके बाद मोबाइल से फोटो ली। जैसे ही फोटो खिंचवाकर वह चलने लगी, तो आरोपी ने उसे धक्का दे दिया और उसकी बालियां छीन ली। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला।
इस मामले में केस दर्ज किया गया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान पता लगा कि यह वारदात धर्मेंद्र कुमार पुत्र काका राम गांव टोपरा कलां थाना रादौर ने की है। जिस पर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने कई अन्य जगहों पर भी इसी तरह से वारदात की है। इस तरह की वारदात जिन लोगों के साथ हुई है। वह थाना छप्पर थाना प्रभारी संपर्क कर सकते हैं।