स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में शहर को अव्वल रैंकिंग दिलवाने के लिए नगर निगम स्कूल व शिक्षण संस्थाओं में जाकर विद्यार्थियों को स्वच्छता का पाठ पढ़ा रहा है। इसी कड़ी में नगर निगम की टीम ने सोमवार को वार्ड नंबर आठ के आईपीएस इंस्टीट्यूट, वेबकॉम इंस्टीट्यूट व शादीपुर के सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को जागरूक किया। यह कार्यक्रम मेयर मदन चौहान व नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देशों पर कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल के नेतृत्व में करवाएं गए।
इस दौरान विद्यार्थियों को स्वच्छ सर्वेक्षण में अधिक से अधिक फीडबैक देने, वन टाइम प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने, सूखा व गीला कचरा अलग अलग करने और गीले कचरे से खाद बनाने के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने वाले पंपलेट भी बांटे गए। ताकि विद्यार्थी स्वच्छता का संदेश हर शहरवासी तक पहुंचा सके।
कोर्डिनेटर मीनू चसवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार हम हर रोज अपने शरीर को साफ सुंदर रखते है, उसी प्रकार हम अपने शहर को साफ और सुंदर बनाने के लिए सहयोग दें। सभी विद्यार्थी नगर निगम के साथ मिलकर शहर की स्वच्छ व साफ बनाने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। नगर निगम की ताकत को बढ़ाए।
इस दौरान विद्यार्थियों ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में सहयोग करने की ओर संकल्प लिया कि वे अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक करेंगे और शहर वासियों को लिंक, मोबाइल एप्प और बार कोड के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा शहरवासियों को रैंकिंग दिलवाने का प्रयास करेंगे। मौके पर गगनदीप, कविता, मनजीत, रोजी, सोनू, कृष्ण आदि मौजूद रहे।