समय से पहले गर्मी के कारण हरियाणा में बिजली की खपत बढने से बिजली संकट गहराता दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही हिसार के खेदड़ प्लांट की एक यूनिट भी बन्द है। यह अहम जानकारी हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने सोमवार को फ़तेहाबाद में दी। बिजली मंत्री फ़तेहाबाद में लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक लेने पहुंचे थे।
बिजली मंत्री ने कहा कि 2 दिन पहले प्रदेश के कई हिस्सों में जो बिजली कट लगे उसका कारण रहा अचानक समय से पहले बिजली खपत प्रदेश में बढ़ना, क्योंकि समय से पहले प्रदेश में गर्मी बढ़ गई है और गर्मी ने 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
बिजली मंत्री ने बताया कि हिसार के खेदड़ प्लांट की 2 यूनिट में से केवल 600 मेगावाट की एक यूनिट चालू है। दूसरी यूनिट फिलहाल बंद पड़ी है क्योंकि जो तकनीकी खामी है उसके लिए चीन जरूरी सामान की सप्लाई आनी है। चीन में फिलहाल लॉकडाउन है इसलिए फिलहाल बन्द यूनिट से उत्पादन सम्भव नहीं है। चीन से जरुरी सामान की सप्लाई होने के बाद उत्पादन हो पायेगा।
बिजली मंत्री ने बताया कि हरियाणा में फिलहाल 7 हजार मेगावाट की जरूरत और इतनी ही (7 हजार मेगावाट) बिजली प्रदेश के पास है। सर्दियों में तमिलनाडु और केरल को दी जाने वाली बिजली सप्लाई तय समय पर वापिस मिलनी शुरू होगी लेकिन गर्मी समय से पहले होने के कारण फिलहाल बिजली कट की परेशानी है। बिजली मंत्री के इस बयान के बाद ऐसी आशंका है कि यदि गर्मी और बढ़ती है और बिजली की खपत बढी तो हरियाणा में बिजली संकट खड़ा हो सकता है।