January 28, 2025
bhiwani

भिवानी के गांव बापोड़ा में भगवान परशुराम और अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा का अनावरण किया गया । इस अवसर पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम से पार्क का भी उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन समारोह पर भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ,राज्यसभा सांसद डीपी वत्स तथा रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे। जिन्होंने प्रतिमा का अनावरण कर ग्रामीणों को समर्पित किया।

इस अवसर पर भगवान परशुराम धर्मशाला के कमरों का भी उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में देश की संस्कृति व देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रहे

इस अवसर पर बोलते हुए भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा के  सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जैसे अनेक देशभक्तों का बड़ा योगदान है और भगवान परशुराम ऐसी शख्सियत रहे हैं जिन्होंने हर वर्ग के लिए सम्मान का काम किया है।

उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम ने अत्याचार के खिलाफ अवतार लिया था। उन्होंने कहा कि आज देश में भ्रष्टाचार जैसी बुराई बड़े स्तर पर पनप रही है, जिस पर देश के प्रधानमंत्री नकेल कसने में लगे हुए हैं । कहा कि ऊपरी स्तर से तो इस पर पूर्ण रूप से कंट्रोल करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन निचले स्तर पर अभी भ्रष्टाचार कायम है। इसे खत्म करने के लिए हर समाज को आगे आना होगा। उन्होंने ब्राह्मण समाज से अपील की है कि इस बुराई को खत्म करने के लिए वह भी पहल के साथ आगे आएं।

इस अवसर पर रोहतक लोकसभा के सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से आने वाली पीढ़ी सीख लेगी । वहीं उन्होंने धारा 370 पर बोलते हुए कहा कि धारा 370 को खत्म करने के लिए वर्षों से पीढयां खत्म होती आ रही है। उन्होंने कहा कि उस दौरान हिंदुओं को कुचलने का प्रयास किया गया और जो बीजेपी ने अपने समय काल में जितना शहीदों और खिलाड़ियों को सम्मान दिया है इतना सम्मान कभी भी किसी पार्टी ने नहीं दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *