रोहित भाटी जो कि मूल रूप से नराहवली गांव का रहने वाला था रोहित का पिछले 3 सालों से एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और उस प्रेम प्रसंग को युवती के परिजन बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे जिसके चलते लगातार वह रोहित को तरह-तरह की यातनाये दे रहे थे और लगातार रोहित के ऊपर दबाव बनाया जा रहा था कि वह उनकी बेटी से ना मिले
हैरानी की बात तो यह है कि सेवा सुरक्षा सहयोग का दावा करने वाली हरियाणा पुलिस इस पूरे मामले की जानकारी दे दी गई थी लेकिन छायंसा थाना पुलिस की तरफ से महिला के परिजनों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई जिसके चलते तंग होकर के इस युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का फैसला लिया
हालांकि फिलहाल पुलिस ने युवती के परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है लेकिन यदि यही कार्रवाई पुलिस के द्वारा कुछ दिन पहले अमल में लाई जाती तो शायद इस युवक की जान बच सकती थी अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिरकार कब तक इस युवक को इंसाफ मिल पाता है