
कैथल के विश्राम गृह में पत्रकारों से बात करते हुए अभय चौटाला कहा कि अगर सरकार किसान की अनदेखी करेगी तो किसानों के साथ मिलकर सरकार का गला पकड़ने का काम करेंगे और किसान का एक-एक दाना खरीदने के लिए सरकार को मजबूर कर देगे
उन्होंने कहा कि जेजेपी में आज भी इनेलो का खोफ है जब भी वो प्रेस वार्ता करते हैं तो हमारा जिक्र जरुर करते हैं जो लोग जे जे पी में गए हैं हमारा कैडर जिनको बहला-फुसलाकर पार्टी में शामिल कर लिया परंतु अब वह लोग पछता रहे हैं, वह लोग हमारी पार्टी में वापस आएंगे और उनके साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी में जो लोग दुखी हैं वह लोग भी हमारी पार्टी में आएंगे, 2024 में हम सरकार बनाएंगे
आम आदमी पार्टी पर बोलते हुए अबे चौटाला ने कहा कि आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी में केवल कांग्रेस और बीजेपी के लोग ही जाएंगे इनेलो का वर्कर आप पार्टी में ही जाएगा।
निकाय चुनाव पर बोलते हुए अभय चौटाला ने कहा कि हम अपने चुनाव निशान पर इलेक्शन लड़ेंगे और जहां तक मुझे लग रहा है बीजेपी और कांग्रेस अपने सिंबल पर चुनाव लड़ने से भागेगी
एसवाईएल के मुद्दे पर बोलते हुए अभय चौटाला ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि हम ने पंजाब के मुख्यमंत्री को पाने की मांग की है वह सीधा यह क्यों नहीं कहते कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारी पक्ष में आया है हमें अपना हक चाहिए केंद्र नहर का निर्माण कराएं हम हक मांग रहे हैं खैरात नहीं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री केंद्र से पानी की मांग नहीं करते वहां जाकर नहीं कहते कि हमारे साथ अन्याय हो रहा है केवल बयानबाजी करते हैं कि हमने पंजाब के मुख्यमंत्री पानी की मांग की है पंजाब का मुख्यमंत्री पानी देखा तो शाम तक पंजाब के लोग उसको गद्दी पर नहीं रहने देंगे