November 9, 2024

हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा अम्बाला छावनी विधायक श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में पोस्टल स्टाफ और मेरा पुराना व गहरा संबंध हैं। वह रेलवे कालोनी में रहते थे और उनके पड़ोस में पोस्टल स्टाफ की पीएनटी कालोनी होती थी। वह इस कालोनी में खूब आते-जाते रहते थे।

श्री विज आज सिया वाटिका में द पोस्टल एवं आरएमएस को-आपरेटिव बैंक की वार्षिक बैठक में बतौर मुख्यातिथि विभिन्न राज्यों से आए सदस्यों को संबोधित कर रहे थे।

पूर्व मंत्री अनिल विज विभिन्न प्रदेशों से आए सदस्यों का अम्बाला में स्वागत करते हुए कहा कि अम्बाला में आरएमएस बैंक मल्टी स्टेट कॉपरेटिव का सफल उदाहरण है। उन्होंने कहा कि बैंक पिछले लंबे समय से बैंकिंग क्षेत्र में काम कर रहा है तथा कर्मचारियों की आर्थिक दिक्कतों को दूर करने का यह बैंक एक बेहतरीन सहारा है।

उन्होंने कहा कि पोस्टल स्टाफ के साथ उनका गहरा संबंध है क्योंकि उनका घर पीएनटी कालोनी के पास था और दूसरा वह पहले माल रोड पर स्टेट बैंक में नौकरी करते थे और उनके पड़ोस में सीपीएमजी आफिस होता था।

दोनों कार्यालय साथ-साथ थे जिस कारण स्टाफ से बात करने का अवसर मिलता था। उन्होंने पोस्टल स्टाफ को बहुत नजदीक से देखा है और कई स्टाफ सदस्यों के साथ उनकी मित्रता थी। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री सदस्यों का धन्यवाद जताया।

इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे पूर्व मंत्री अनिल विज का बैंक के चेयरमैन सचिव खर्ब व अन्य ने स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *