November 24, 2024

चुनाव आचार संहिता लागू होते ही कांग्रेस के विरोधी दलों में भगदड़ मच गई इसी सिलसिले में कई पार्टियों के युवाओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष एडवोकेट रोहित जैन की अध्यक्षता में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की| जैन ने सभी युवाओं का पार्टी में स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी की पट्टिका पहनाई| इस दौरान उन्होंने सभी युवाओं को पार्टी में पूरा मान सम्मान देने के साथ उन्हें हर संभव रोज़गार उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया| उन्होंने कहा की कांग्रेस युवाओं से ऐसा कोई भी झूठा वायदा नहीं करेगी जिसे वह सत्ता में आने पर पूरा न कर पाए|

न रोज़गार मिला, व्यापार भी हुआ ठप्प

प्रदेश कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्य एडवोकेट रोहित जैन ने पार्टी में शामिल युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा ने अपने दस साल के कार्यकाल में युवाओं के साथ धोखा किया है| उन्होंने कहा की सत्ता में आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने हर साल देश में दो करोड़ युवाओं को रोज़गार देने की बात कही थी|

मगर उनका ये वायदा जुमला साबित हुआ| उन्होंने कहा की देश व प्रदेश में बेरोज़गारी की स्थिति बेहद खराब है| नौकरियों के लिए युवाओं को ठोकरे खानी पड़ रही हैं| रोज़गार के लिए युवाओं को विदेशों की ओर पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है| प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए जैन ने कहा की इस सरकार ने तो बेरोज़गारी के मामले में नया इतिहास रचकर प्रदेश को बेरोज़गारी में नम्बर वन बना दिया है|

उन्होंने कहा की अपराध में भी प्रदेश नम्बर एक हो चूका है| उन्होंने कहा की कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद युवाओं की हर समस्या का समाधान होगा| रोज़गार के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे| उन्होंने पार्टी में शामिल सभी युवाओं को पुरजोर तरीके से पार्टी नीतियों का प्रचार करने का आवाहन किया|

ये युवा कांग्रेस में हुए शामिल

अम्बाला शहर विधान सभा के जंडली गाँव में रहने वाले विकास शर्मा की अगुवाई में गगन, परम, हर्ष, राजेश, जतिन, चिराग, हितेश, शंटी धुलकोट, अंकुश, सेक्टर 10 के इंद्रप्रीत, मानव चौक के मनीष, राहुल, बलदेव नगर के मुस्ताक, कर्ण गुलाटी, जसप्रीत सिंह, चिराग बक्शी व सुखविन्द्र ने भी कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *