November 21, 2024

पुलिस अधीक्षक मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले आरोपियों की प्रापर्टी करेगें जब्त। इस बारे में पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने प्रेस वार्ता के दौरान दी जानकारी। पुलिस अधीक्षक ने बताया की  होडल की अपराध शाखा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 1 करोड़ 50 लाख रुपए की कीमत का 6 क्विंटल 61 किलो 450 ग्राम गांजा  पकड़ा। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को किया गिरफतार।

पकड़े गए आरोपी इस गांजे को विशाखापट्टनम से केंटर में भरकर बिक्री के लिए ताबडू सोहना लेकर जा रहे थे । पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने बताया की आरोपियों ने गांजे को लोहे के स्क्रैप में छिपाकर ला रहे थे। लेकिन पलवल और होडल की अपराध शाखा पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों के अरमानों पर पानी फेर दिया और गांजे सहित दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा की आरोपियों को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और जो भी मामले में लिप्त आरोपी हैं उनकी प्रॉपर्टी भी जब्त की जाएगी।

उन्होंने बताया की यह मौके पर ही केंटर के चालक और परिचालक से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम जमशेद निवासी सिरोही जिला फरीदाबाद बताया और परिचालक ने अपना नाम अरबाज निवासी आलमपुर जिला फरीदाबाद बताया।

उन्होंने बताया की जब पकड़े गए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो इन्होने बताया की यह इस गांजे को विशाखापट्टनम से लोहे के  स्क्रैप के अंदर भरकर लाए थे और यह इसको ताबड़ू  सोहना के गांव गुलाबट में जाकिर नामक युवक के पास बिक्री के लिए लेकर जा रहे थे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया की पहले भी उनकी अपराध शाखा पुलिस की टीम ने कई क्विंटल गांजा पकड़ा था जिसकी कीमत कई करोड़ रुपए थी । उन्होंने बताया कि जो भी इस तरह के मादक पदार्थों की बिक्री करता है और जो भी इस मामले में लिप्त आरोपी होंगे सभी की प्रापर्टी भी जब्त की जाएगी।

उन्होंने बताया की पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश करके 10 दिन की पुलिस डिमांड पर लिया जाएगा ताकि इनसे यह पता चल सके की यह कब से इस काम को कर रहे हैं और कहां कहां इसकी सप्लाई करते हैं और कोन कोन लोग इसमें शामिल हैं। उन्होंने बताया की जो भी आरोपी इसने शामिल होंगे किसी को भी नही बक्शा जायेगा सभी के खिलाफ कार्रवाही की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *