पुलिस अधीक्षक अम्बाला जश्नदीप सिंह रंघावा ने सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर आम जन से अनुरोध किया है कि यदि वे अपने आस-पास विशेष रूप से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कोई संदिग्ध वस्तु देखते हैं तो इस बारे में पुलिस प्रशासन को सूचित करें और सावधानी बरतें।
सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के सम्बंध में एसपी अम्बाला ने एक पत्र उपायुक्त अम्बाला को भेजकर आग्रह किया है कि जिला अम्बाला सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जिला है जहां सेना छावनी, वायु सेना स्टेशन है, इंडियन ऑयल डिपो, रेलवे डिवीजन मुख्यालय आदि प्रतिष्ठान है इसलिए, उच्च सतर्कता बनाए रखने के लिए संबंधित इकाइयों को सतर्क करने की आवश्यकता है।
एसपी से पत्र मिलने के उपरांत उपायुक्त विक्रम सिंह ने एडीसी, सीटीएम, सीईओं जिला परिषद, डीआरओं तथा डीडीपीओं को निर्देश दिये है कि वे एसपी अम्बाला द्वारा भेज गये पत्र के मध्यनजर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के साथ-साथ जो भी जरूरी एहतियातन कदम उठाये जाने है, वे तत्काल उठाये तथा लोगों को भी जागरूक करें कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु को न छुएं।
अगर वे कोई संदिग्ध वस्तु अपने आस पास के क्षेत्र में देखते है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें। यहां बता दें कि 20 मार्च 2022 को सुबह लगभग 10.30 बजे थाना बलदेव नगर को फोन पर सूचना मिली थी कि अंबाला-चंडीगढ़ राजमार्ग पर ग्राम साधोपुर में स्थित एम.एम विश्वविद्यालय के गेट के पास विस्फोटक पदार्थ मिलने की सूचना मिली थी। यह सूचना मिलने के बाद थाना बलदेव नगर से स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। स्थानीय पुलिस ने घटना की सूचना हरियाणा पुलिस की स्थानीय बम निरोधक टीम और क्राइम सीन की टीम को भी दी।